राजस्थान कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) भर्ती 2018 में चयन वंचित अभ्यर्थियों के लिए 603 अतिरिक्त पदों का सर्जन होगा, सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी, उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिए कंप्यूटर योग्यता में भी छूट दी गई |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में राजस्थान Junior Assistant भर्ती 2018 में 603 अतिरिक्त पदों सृजित किये जाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा वर्ष 2018 में कनिष्ठ सहायक के करीब 11 हजार से अधिक पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी |

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 के आवेदन का स्टेटस चैक करे-rrbcdg.gov.in PNB Specialist Officer 535 Recruitment 2020 Punjab National Bank SO Vacancies
10वीं पास नौकरी-SSB में कांस्टेबल के 1522 पदों पर निकली भर्ती,27 सितम्बर अंतिम तिथि Rajasthan High Court Clerk 1760 Recruitment 2020 lipik grade II Bharti Online Application form

इसके लिए विभाग ने भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2020 में पूर्ण कर ली थी | लेकिन चयन से वंचित पांच सौ से अधिक पदों को और सृजित किया गया है | इससे पहले विभाग ने भर्ती का नतीजा जारी कर आवेदन पत्रों का सतयापन भी करा लिया था | भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

Junior Assistant के 603 अतिरिक्त पद सृजित होंगे-

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने Junior Assistant के 603 अतिरिक्त पदों के सृजित करने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है | राजस्थान में वर्ष 2018 में Junior Assistant के लगभग 11 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी | लेकिन चयन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए 603 अतिरिक्त पदों का सृजन किया जायेगा |

Rajasthan Kanishtha Sahayak Recruitment RUHS 2000 Medical Officer Recruitment
OIL में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों के लिए भर्ती  राजस्थान रीट की सुचना

कुछ दिनों पहले कार्मिक विभग की बैठक में सीएम के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने चयन से वंचित पात्र अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे | यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के नए सृजित पदों के बारे में एक सारणी के माध्यम से जानकारी बताएगी |

RSMSSB Official website
RSMSSB Official website
विभाग का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर
पद का नाम कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)
भर्ती वर्ष 2018
अब तक नियुक्तियां हो चुकी है लगभग 11,410 पदों पर
नए अतिरिक्त पद सृजित होंगे 603 पद
सामान्य वर्ग के पदों की संख्या 345 पद
ओबीसी वर्ग के पद 223 पद
एसटी वर्ग के पद 35 पद
अधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

कंप्यूटर योग्यता में छूट दी गई-

राजस्थान में कनिष्ठ सहायक भर्ती में चयन से वंचित अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने 603 अतिरिक्त पदों को सृजित करने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी है | इसके अलावा उन्होंने उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता में RKCL अथवा समकक्ष सरकारी संस्थान का तीन महीने का बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण होने की शर्त में भी छूट देने को मंजूरी दे दी है | कंप्यूटर योग्यता में छूट देने से प्रदेश के कई लोगो को राहत मिल सकेगी |

नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे-धन्यवाद

The post राजस्थान में कनिष्ठ सहायकों के 603 अतिरिक्त पद सृजित होंगे-जल्द मिलेगी नियुक्ति| appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Junior Assistant Bharti News,Latest News Update,rajasthan Junior Assistant Bharti,resultuniraj,कनिष्ठ सहायकों के 603 अतिरिक्त पद सृजित होंगे