RRB NTPC भर्ती 2019 के Application का Status Check करे, Railway Board ने NTPC भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के लिए उनके आवेदन स्टेटस चैक करने का Link Active कर दिया है, आवेदक अपने फॉर्म की स्थिति 21 से 30 सितम्बर तक जाँच कर सकेंगे |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में RRB NTPC भर्ती 2019 के Application Form Status Check करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | रेलवे में वर्ष 2019 में NTPC और Group D के लिए भर्ती निकाली गई थी |

इन दोनों भर्तियों के लिए एक करोड़ से अधिक बेरोजगारों ने आवेदन किया था |RRB ने NTPC के लिए लगभग 35 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे थे | रेलवे द्वारा कुछ दिन पहले लिखित परीक्षा के लिए संभावित घोषणा की गई है | रेलवे बोर्ड के मुताबिक लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दिसम्बर माह में शुरू की जाएगी |

क्योंकि देश के बेरोजगारों द्वारा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लंबित भर्तियों को लेकर अभियान शुरू किया गया था | रेलवे भर्ती ग्रुप डी एवं एनटीपीसी के लिए बेरोजगारों ने #speakforsscrrbstudents के नाम से सोशल मीडिया पर आंदोलन किया गया था |

RRB NTPC Study Material RRB NTPC & Group D GK Asked Questions
NTPC Previous Papers Download Solved Papers in Hindi & English PDF रेलवे की अटकी भर्तियां जल्द-RRB NTPC और Group D, नई भर्तियों के बारे में बड़ी घोषणा

जिसकी वजह से रेलवे और एसएससी ने लंबित भर्तियों के लिए संभावित घोषणा की थी | जिन बेरोजगारों ने एनटीपीसी के लिए आवेदन किया था | वे अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है | इसके लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

RRB NTPC भर्ती 2019 के Application Form Status चैक करे-

रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के लिए उनके आवेदन स्टेटस का लिंक एक्टिव कर दिया गया है | रेलवे द्वारा वर्ष 2019 में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के अंतर्गत 35 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे थे |

एनटीपीसी भर्ती के 35 हजार से अधिक पदों के लिए करीब 1.26 करोड़ बेरोजगारों ने आवेदन किया था | रेलवे बोर्ड द्वारा 21 सितम्बर 2020 से लिंक सक्रिय कर दिया गया है | इस लिंक से उम्मीदवार देख सकेंगे कि उनका आवेदन रिजेक्ट हुआ है या फिर सलेक्ट हुआ है |

RRB NTPC CBT I & II Previous Papers RRB NTPC & Group D Mock Test 
NTPC Mains Syllabus & Exam Pattern NTPC Diploma Trainee Syllabus 

आवेदन अपने आवेदन की स्थिति 21 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक जन्म तिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर देख सकता है | यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको भर्ती 2019 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के माध्यम से समझा रही है |

भर्ती का नाम RRB NTPC भर्ती 2019
पद का नाम (NTPC) एनटीपीसी
कुल पदों की संख्या 35,208 पद
Opening Date & Time of online registration of Applications 01 March 2019
Closing Date & Time of online registration of Applications 31 March 2019
Closing Date & Time for Payment of Application Fee through Online (Net Banking/ Credit Card/ Debit Card/UPI) 05 April 2019
Final submission of Applications 12 April 2019
लिखित परीक्षा 15 दिसम्बर 2020 से शुरू
भर्ती के लिए आवेदन प्राप्त हुए 1.26 करोड़
Application Status Active Date 21 September 2020
Last Date to Check Application Status 30 September 2020
अधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/index.php

रेलवे NTPC आवेदन का स्टेटस चैक करे-

अगर आप रेलवे NTPC भर्ती 2019 के आवेदन की Status Check करना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आवश्यक Step बता रही है | जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकेंगे |

  1. सबसे पहले आप आरआरबी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-http://www.rrbcdg.gov.in

  2. उसके बाद आपके सामने Website का Home Page खुलेगा |

  3. होम पेज पर CEN-01/2019 – Click to view Application Status. The link will be active from 00:00 Hrs of 21.09.2020 to 31.09.2020 (NTPC Graduate & Under Graduate Posts) पर क्लिक करे |

  4. Click करने के बाद आपके सामने एक New page खुलेगा |

  5. नए पेज में बायीं तरफ Application Status और Forgot Registration Number का लिंक दिया हुआ मिलेगा |

  6. Application Status के लिए आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

  7. उसमे आपसे Select your RRB to Check Application Status के बारे में पूछा जायेगा |

  8. आपने जिस भी जोन से आवेदन किया था,उस पर क्लिक करे |

  9. जैसे आपने Ajmer Zone से आवेदन किया था तो आप Ajmer पर क्लिक करे |

  10. फिर आपसे पूछा जायेगा Registration Number और Date of Birth आदि |

  11. उसके बाद आप लॉगिन करे |

The post आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2019 के आवेदन का स्टेटस चैक करे-rrbcdg.gov.in appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : How to check NTPC form Status,Latest News Update,resultuniraj,RRB Form Status Check process,RRB NTPC Status Check