राजस्थान प्रदेश में जीरो सेशन लगने से 25 लाख से अधिक विधार्थियों को नुकसान होगा, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल नवम्बर माह में खुल सकते है, कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चो को दिसम्बर माह में बुलाया जा सकता है|

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में राजस्थान प्रदेश में नवम्बर माह में स्कूल खुल सकते है, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | राजस्थान प्रदेश में नवम्बर माह में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विधार्थियों को एक या दो दिन छोड़कर स्कूल बुलाया जा सकता है |

इसके बाद अन्य कक्षाओं के लिए धीरे-धीरे स्कूलों को खोला जा सकता है | राजस्थान प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 21 अक्टूबर को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी | इसमें यह सामने आया कि जीरो सेशन की नौबत नहीं आये, इसके लिए बच्चो की पढ़ाई होना जरुरी है | इसके लिए विभाग स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन तैयार करे |

संस्कृत शिक्षा विभाग में 3124 पद खाली-रिक्त पदों को लेकर अधिकारियों को दोहरा रवैया| सीटेट के बाद रीट के प्रमाण-पत्र की वैधता का इंतजार,यहाँ से जाने क्या होगा राजस्थान सरकार का फैसला
सीटेट प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन-NCTE का बड़ा फैसला| पीएम किसान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट-ऐसे देखे राज्यों के अनुसार सूची|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीरो सेशन करने से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के करीब 25 लाख से अधिक विधार्थियों को नुकसान होगा | इसलिए जीरो सेशन लगाना विधार्थियों के हित में नहीं होगा | इसके अलावा बैठक में अन्य राज्यों में स्कूलों की स्थिति पर भी चर्चा की गई थी | पुरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी | इसके बाद ही स्कूल खुलने को लेकर अंतिम निर्णय होगा | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विधार्थियों के लिए दिशा-निर्देश

यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको कक्षा 9वीं से 12वीं तक विधार्थियों के लिए जारी होने वाली गाइडलाइन के बारे में अवगत करवा रही है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विधार्थियों के लिए निम्न दिशा निर्देश हो सकते है |

Sarkari Naukri 2020 for 10th, 12th & Graduate Pass || अभी आयी हुई सरकारी नौकरी सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2020- Application, Calculator, RS 250 Premium
राजस्थान पंचायती राज प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव 2020 कब होंगे चुनाव IBPS Clerk 1557 Vacancies 2020 Notification Out -Graduate Apply Online Up to 23 Sept
  • बोर्ड की कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम कम किया जाये | इस पर कवायद शुरू हो चुकी है |
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चो को नवम्बर माह से स्कूल में बुलाया जाये |
  • अब तक जितने भी कार्यदिवस कम हुए है, इसकी भरपाई के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन देरी से किया जाये |
  • शीतकालीन अवकाश की अवधि को घटा दिया जाये |
  • सत्र 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं मार्च की बजाय अप्रैल या मई माह में आयोजित करवाई जाये |

पहली से आठवीं तक के बच्चों को दिसम्बर में बुलाया जाये-

शिक्षा विभाग की हुई बैठक में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने को लेकर कहा गया है की नवम्बर माह में खोली जाये |लेकिन इसके साथ में शिक्षा विभाग की और से यह भी कहा गया कि पहली से आठवीं तक के बच्चों को दिसम्बर माह में बुलाया जाये | यहाँ हमारी टीम आपको कक्षा पहली से आठवीं के लिए जारी दिशा-निर्देशों के बारे में कुछ जानकारी बता रही है |

  • दिसम्बर माह से आठवीं के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाये | अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी धीरे-धीरे बुलाया जाये |
  • इसके अलावा टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा, वार्षिक परीक्षा के स्थान पर केवल एक ही परीक्षा ली जाए ,और उसी परीक्षा के आधार पर बच्चों को प्रमोट किया जाए|
  • अलग से वर्क बुक बनाई जाए,इस वर्क बुक के आधार पर छोटे बच्चों की पढ़ाई करवाई जाए और उसी के आधार पर परीक्षा ली जाए |

नोट-दोस्तों अगर आपको स्कूल खुलने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी पूछनी हो तो, आप कमेंट कर हमारी टीम से सहायता ले सकते हो-धन्यवाद

The post राजस्थान प्रदेश के स्कूल नवम्बर में खुल सकते है-जीरो सेशन से विधार्थियों का नुकसान| appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Class 9th to 12th School opened in November,Latest News Update,Rajasthan State School Open news,resultuniraj