दिल्ली विश्वविधालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले कटऑफ के आधार पर दाखिले शरू हुए, प्रवेश प्रक्रिया या दस्तावेज सत्यापन के लिए छात्र संघठन कर रहे है मदद, डीयू में सत्यापन प्रक्रिया ने किया परेशान |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में दिल्ली विश्वविधालय स्नातक प्रवेश प्रक्रिया 2020-21 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | दिल्ली विश्वविधालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में 12 अक्टूबर से दाखिला शुरू हो गया है | प्रथम कट ऑफ के आधार पर दाखिले के पहले दिन करीब 900 से अधिक छात्रों ने शुल्क जमा करवा कर दाखिला लिया |

DU PG Admission Online Form 2020 DU UG Admission 2020 
SOL DU Admission News 2020- 2021 SOL DU BA 2nd/ 3rd Year Admission Demand letter 

सूत्रों के मुताबिक पहले दिन लगभग 19086 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमे से 1628 छात्रों को दस्तावेजों के सत्यापन के बाद दाखिले की स्वीकृति दी गई है | इसके अलावा छात्र संघठन भी सहायता केंद्र बनाकर छात्रों की सहायता कर रहे है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

छात्र संघठन कर रहे है प्रवेश प्रक्रिया में मदद-

दिल्ली विश्वविधालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | प्रवेश प्रक्रिया को लेकर छात्रों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आये इसके लिए विभिन्न छात्र संघठन भी छात्रों की सहायता कर रहे है | पहले दिन कई छात्रों को इंटरनेट की सुस्त रफ़्तार ने काफी परेशान किया,तो कुछ छात्र दस्तावेजों के सत्यापन में सुस्ती से परेशान रहे |

छात्रों के सवालो के जवाब देने के लिए डीयू ने एक पैनल बनाया है जिसमे प्रतीक कॉलेज से एक शिक्षक शामिल है,लेकिन छात्रों से मिली शिकायत के अनुसार शिक्षकों पर कई बार करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता | इसके अलावा छात्र फेसबुक पर भी सवाल पूछते रहते है | छात्रों की इन समस्याओं को कम करने के लिए छात्र संघठनो ने सहायता केंद्र बनाये है |

अभ्यर्थियों की सहायता हेतु छात्र संघठनो ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर-

छात्रों की सहायता के सभी प्रमुख छात्र संघठन सहायता कर रहे है | अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविधालय के प्रत्येक कॉलेज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है | कॉलेजों को आठ भागो में बांटकर प्रत्येक विभाग के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये है |

SOL DU BCOM 2nd/ 3rd Year Admission Hindu College Cut off List 2020
Sri Venkateswara College Cut off List 2020 DU BSC Science Cut off List 2020

इसके अलावा एबीवीपी ने गूगल,वाट्सअप नंबर एवं सेन्ट्रल हेल्पलाइन नंबर जारी किये है | जो भी छात्र किसी वजह से दाखिले के लिए कैम्पस आ रहे है,उनकी सहायता के लिए एबीवीपी ने नार्थ कैम्पस में हेल्प डेस्क भी लगाई है |

यहाँ से देखे-दिल्ली विश्वविधालय की अधिकारिक वेबसाइट

डीयू में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र कॉल करे-01127662725, वाट्सअप नंबर-9818459062 या <e>admission.du2020@gmail.com पर मेल करके एबीवीपी की मदद ले सकते है |

The post DU में प्रवेश प्रक्रिया शुरू:- सत्यापन या प्रवेश के लिए किसी भी जानकारी के लिए छात्र संगठन कर रहे मदद appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Delhi University Admission,DU Admission Process,http://www.du.ac.in/,Latest News Update,resultuniraj