राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर में 200 करोड़ की लागत से जयपुर में राज्य का पहला कोचिंग हब बनाया जायेगा, शहर की सभी कोचिंग अब एक जगह होंगी, 67 हजार वर्ग मीटर में विकसित होगा कोचिंग हब, कोचिंग हब में फ्री वाईफाई और स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं पर ध्यान दिया जायेगा
नई सूचना-14 अक्टूबर 2020-:हाऊसिंग बोर्ड कमिश्नर ने निर्माणाधीन प्रोजेक्टों का निरिक्षण किया और बोले, कि कोचिंग हब को प्रतापनगर में ही डवलप किया जायेगा | इसके लिए जल्द ही मंडल की जमीनों से अतिक्रमण हटाएं जायेंगे |
शहर की सभी कोचिंग अब एक प्लेट फॉर्म पर होंगी-
नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में जयपुर में बनने वाले कोचिंग हब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | दूसरे शहरों से कोचिंग के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा | क्योंकि राजस्थान आवासन मंडल करीब 200 करोड़ रुपयों की लागत से जयपुर में कोचिंग हब बनाने जा रहा है |
| राजस्थान पटवारी, पुलिस कांस्टेबल और जूनियर इंजीनियर के लिए कोचिंग देखे | मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना |
| Best RPSC 2nd Grade Teacher Coaching in Jaipur, Jodhpur, Sikar, Kota | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन एवं योग्यता |
जिससे शहर के सभी कोचिंग सेंटर को एक जगह लाया जा सकेगा | इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है | कोचिंग हब में पढाई के अलावा स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जायेगा| इसके अलावा फ्री वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी | कोचिंग हब की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आखिर तक जरूर पढ़े |
कोचिंग हब शुरू करने का उदेश्य
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शहर के अलग-अलग जगहों पर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर को एक जगह स्थापित करना है | अभी फिलहाल यह गोपालपुरा बायपास और जगतपुरा के अलावा अन्य जगहों पर कोचिंग सेण्टर है |

इनको एक जगह व्यवस्थित करने से एक फायदा तो यह होगा, कि शहर के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को कोचिंग सेंटर देखने में परेशानी नहीं होगी | इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भी कोचिंग हब के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ सभी छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा |
कोचिंग हब की विशेषताएं-
हमारी टीम आपको यहाँ पर जयपुर में बनने वाले कोचिंग हब की विशेषताओं के बारे में बता रही है | आप प्रत्येक बिंदु को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े |

| 2016 से 2019 तक उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदनों की स्थिति जाने | Rajasthan BPL Family Scholarship Yojana |
| राजस्थान अनुप्रति योजना 2020 स्कॉलरशिप | Utkarsh Jodhpur Mobile App Download |
- कोचिंग हब में फ्री वाईफाई, किलोमीटर लम्बा साईकिल ट्रैक बनाया जायेगा |
- 700 व्यक्तियों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा |
- लगभग 550-14000 वर्ग फिट में बनेंगी कोचिंग क्लास |
- शहर के लगभग 150 से अधिक बड़े कोचिंग सेंटर को एक कैम्पस में लाने की योजना बनाई गई है |
- कोचिंग हब में वाहनों की एंट्री नहीं होंगी |
- 2400 वर्ग मीटर में 300 लोगों के लिए चौपाटी बनेगी |
- छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जायेगा | इसके लिए तीन किलोमीटर लम्बा जॉगिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, योग और ओपन जिम की सुविधाएं मिलेंगी |
नोट-यह सूचना समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित हुई सूचना है,कोचिंग हब से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे कमेंट कर हमारी टीम से पूछ सकते है-धन्यवाद
The post जयपुर में बनेगा कोचिंग हब-फ्री वाईफाई और स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध होंगी appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : jaipur coaching hub address,Jaipur Coaching hub news,kab banega jaipur me coaching hub,Latest News Update,resultuniraj,जयपुर में बनेगा कोचिंग हब

0 Comments