Aadhar Card Address Change आधार कार्ड एक पहचान पत्र होता हैं जो की अन्य Document बनाने, नौकरी के लिए, Income Tax फाइल बनाने, लाइट गैस आदि के नए कनेक्शन लेने, बैंक से लोन लेने, राशन की दूकान से राशन लेने, बैंक अकाउंट खुलवाने आदि के लिए बहुत जरुरी होता है पहले पहचान पत्र इन सब कामो से लिए प्रयोग किया पर अब आधार कार्ड इन सब कामो के लिए जरूरी हो चूका है आधार कार्ड किसी भी E-Mitra या आधार कार्ड कार्यालय से बनवा सकते हो.

दोस्तों अगर आपने नया आधार कार्ड बनाया हैं और उसमे नाम, पता, उम्र , मोबाइल नम्बर, फोटो आदि गलत Print हुए हैं आप Aadhar Card Address Change कर के व कोई भी गलत जानकारी को बदल सकते हैं तो आप सोच रहे होंगे की aadhar card ka name kaise badle, aadhar card me adress kaise change kare आदि के बारे में सोच रहे होगे पर अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है.
- Aadhar Card के लिए Online Apply कैसे करे
- खोये हुए सिम कार्ड को ब्लोक कैसे करें
- Bhamashah Card क्या होता हैं व भामाशाह कार्ड कैसे बनाते हैं
- आधार कार्ड को Bank से Link कैसे करे
- आधार कार्ड क्या है और Aadhar Card Download कैसे करते हैं
Aadhar Card Address Change कैसे करे
अगर आप अपने आधार कार्ड का पता बदलना चाहते है तो इसके तीन अलग अलग तरीके होते है जिसके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के पते को बदल सकते है
- ऑनलाइन तरीका (Online)
- ऑफलाइन तरीका (Offline)
- आधार एनरोलमेंट कार्यालय के माध्यम से बदलाव
हम आपको इन तीनो तरीके से आधार कार्ड को अपडेट करने के बारे में बता रहे है इसके लिए आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े
ऑनलाइन तरीका (Online)
आधार कार्ड में बदलाव करने का सबसे आसान तरीका ये ही हैं क्यों की इसमें आप घर बैठे भी अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं बिना किसी की मदद लिए ( how to change aadhar card information )
1. Visit UIDAI Website
सबसे पहले आपको आधार कार्ड की Official Website UIDAI पर Click कर के Website को Open कर के इसमें Log In कर ले बादमे आपको Update Aadhar Card Details का Option दिखेगा उस पर Click करें.
2. Read Policy
अबआपके सामने एक नया Page खुलेगा उसमे आधार कार्ड में परिवर्तन से सम्बंधित नियम और पूरी जानकारी होगी उसे आप अच्छे से पढ़ ले बादमे उसके नीचे आपको Update का Option दिखेगा उसपर Click करे.
3. Fill Information
अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा उसमे आपसे कुछ जानकारियाँ मांगी जायेगी जैसे आपका आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि ! आपको उसमे उसमें मांगी गयी जानकारी सही तरीके से भरनी हैं इसमें सभी जानकारी सही सही भरे.
4. Check Information
सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit का Option दिखेगा उस पर Click करे पर याद रखे Submit पर Click करने से पहले आपके द्वारा भरी गयी जानकारी सही तरीके से अच्छे से Chack कर ले.
5. Attach Document
आपके Submit करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा उसमे आपको कुछ Document अटैच करने लिए कहा आपको UIDAI के द्वारा मांगे गए Document अटैच करने होंगे आप बताये गए Document की Scan Copy इसके साथ अटैच कर लें और Submit पर Click करे.
6. Verify Inforamtion
अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा उसमें आपने जो जानकारी डाली थी वो पूरी जानकारी दिखाई देगी उसे आप अच्छे से पढ़ ले की कही कोई गलती तो नहीं हुई है.
पूरी जानकारी अच्छे से Chac k करने के बाद आप दुबारा SUBMIT पर क्लिक करे.
7. Submit Form
अब आखिरी चरण आपको BPO SERVICE PROVIDER का Option दिखेगा उसे Select करे और Form Submit कर के अपनी Request Send करे ! सारी Process पूरी होने के बाद आपके Ragister Mobile Number पर एक Massage आएगा उसमे एक Number आएगा जिससे आप अपने आधार कार्ड को Track सकते है.
यह ऑनलाइन तरीका है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से आधार कार्ड में परिवर्तन कर सकते है यह आसान के साथ साथ एक सुरक्षित तरीका भी होता है
ऑफलाइन आधार कार्ड अपडेट
अगर आप ऑफलाइन आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते है तो इसकी लिए आपको नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाना होता है वहां आपको अपने सभी दस्तावेज लेकर जाना है और इसके बाद आपको वहां पर एक फॉर्म भरकर देना है उसके बाद वहां पर आपके फॉर्म के आधार पर आपके आधार कार्ड में परिवर्तन करने के लिए आवेदन किया जाता है उसके कुछ दिन बाद आपका नया आधार कार्ड जारी हो जाती है
- Cancel Cheque क्या हैं Cancelled Cheque Image कैसी होती है
- Singer कैसे बने व बॉलीवुड सिंगर बनने के लिए क्या करें
- AIRTEL Call Details कैसे देखे? ( 5 मिनिट में कॉल डिटेल्स देखें )
- Aadhar Card पर Online Loan कैसे प्राप्त करें
- Dhani App क्या होता हैं व इससे Online Loan कैसे लेते हैं?
हमें उम्मीद हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप Aadhar Card Address Change करने से सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Category : pmoyojana

0 Comments