राजस्थान शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को सीएम अशोक गहलोत की और से मंजूरी दी जा चुकी है, राजस्थान प्रदेश में रीट परीक्षा के बाद 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर भर्ती होगी, जल्द ही रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होगी |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में REET Exam के प्रस्ताव को सीएम की और से दी गई मंजूरी के बारे में विस्तृत जानकारी बताएगी | राजस्थान सरकार (अशोक गहलोत) द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट में कुल 53 हजार पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी | इनमे से लगभग 41 हजार पर केवल शिक्षा विभाग में भरे जाने है |

3 महीने में REET की तैयारी कैसे करे?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि लाखो बेरोजगारों को राहत देते हुए 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है | इन 31 हजार पदों के लिए घोषणा 2019 गई थी |

Rajasthan REET Level 1 & Level 2 Exam Pattern राजस्थान रीट की सुचना
REET Level 2 Cut off 2020  REET Teacher Recruitment 2020

लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण और अन्य किसी कारणों से REET Exam दस माह में भी नहीं हो पाई | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जल्द ही जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | रीट परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

दस माह बाद प्रदेश के बेरोजगारों को राहत-

राजस्थान सरकार (अशोक गहलोत) द्वारा दिसम्बर 2019 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 31 हजार पदों पर भर्ती के बारे में घोषणा की गई थी | यह पद रीट परीक्षा के माध्यम से भरे जाने की संभावना थी | रीट परीक्षा के लिए पहले 02 सितम्बर लिखित परीक्षा की तिथि की घोषणा की गई थी | लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमण और प्रदेश की राजनीती के अन्य कारणों की वजह से रीट परीक्षा सितम्बर माह में नहीं हो पाई |

REET Study Material & Important Notes  REET (3rd Grade) Subject & District wise Vacancies 2020
 Rajasthan REET Level 1 & 2 Application Form, reetbser.com Rajasthan REET Notification 2020 Level 1 & 2 

REET Exam में दस लाख से अधिक बेरोजगारों के शामिल होने की संभावना है | आज दस माह का समय बीतने के बाद भी रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है | लेकिन कल 14 अक्टूबर को प्रदेश के सीएम ने बेरोजगारों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है | इससे प्रदेश के बेरोजगारों में खुशी का माहौल बना हुआ है |

रीट परीक्षा की विज्ञप्ति जल्द जारी होगी-डोटासरा

कल 14 अक्टूबर को प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत द्वारा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद बेरोजगारों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है | अब बेरोजगारों की और से सवाल किये जा रहे है कि रीट परीक्षा की विग्यप्ति कब जारी होगी | इसके बारे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम ने 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है |

इससे लाखो बेरोजगारों को राहत मिलेगी | इसके अलावा उन्होंने कहा की रीट परीक्षा की विज्ञप्ति अतिशीघ्र जारी कर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | इन पदों पर भर्ती से राज्य सरकार पर 2 साल तक परिवीक्षा काल में 881.61 करोड़ और इसके बाद 1717.40 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष का वित्तीय भार आएगा | जो बेरोजगार REET Exam की तैयारी कर रहे है, वे अपनी तैयार को सुचारु रूप से जारी रखे | विभाग द्वारा जल्द ही विज्ञापन जारी करने की समभावना है | सूत्रों के मुताबिक REET Exam फरवरी माह में हो सकती है |

The post 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती-सीएम गहलोत की मंजूरी मिली | appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Latest News Update,REET Exam 14 October,REET Exam News,REET New News,resultuniraj