अब REET 2020 परीक्षा का आयोजन 3-4 महीने में किया जा सकता है | तो कैसे तैयारी करे रीट की मात्र 3 महीने में? रीट में selected expert के tips से अपनी रीट 2020 परीक्षा की तैयारी करे |

रीट की परीक्षा राजस्थान लोग सेवा आयोग के द्वारा सम्पन्न कराई जाती है। यह राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) है। जो एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार होती है। जिसके द्वारा अभ्यार्थी की अध्यापक पद के लिए पात्रता सुनिश्चित की जाती है।

REET Syllabus 2020
Study Material for REET

रीट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अभियार्थी राजस्थान में सरकारी अध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकता है। REET परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त सर्टिफिकेट 3 वर्ष के लिए मान्य किया जाता है। रीट की परीक्षा दो चरणों रीट लेवल-। तथा लेवल-।। में सम्पन्न कराई जाती है।

अभ्यार्थी को इस परीक्षा की तैयारी दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार किस प्रकार करनी है, REET 2020 जुड़े हुए कुछ टिप्स हम आपके समक्ष साझा कर रहे हैं। निश्चित ही यह आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके लिए आप लेख को पूरा पढ़ें।

रीट लेवल-। और लेवल-।।- रीट की परीक्षा दो चरणों में होती है। 

REET लेवल -। : लेवल-1 परीक्षा बीएसटीसी कर चुके विद्यार्थी दे सकते हैं। लेवल -1 उत्तीर्ण करने वाले क्लास 1-5 तक के विद्यार्थी को पढ़ा सकते हैं। इसमें प्राइमरी अध्यापक आते हैं।

REET Level 2 Cut-off
REET 2020 Notification

REET लेवल -।। : बी-एड कर चुके विद्यार्थी लेवल – II की परीक्षा दे सकते हैं। लेवल -।। में उत्तीर्ण अभियार्थी को क्लास 6-8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का पात्र माना जाता हैं। इसके अंतर्गत अपर प्राइमरी अध्यापक आते हैं।

बचे हुए समय में रीट की तैयारी कैसे करे –

रीट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए हम आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। इन तथ्यों और टिप्स को फ़ॉलो करके आप रीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की Bharti
REET Waiting List 2019

1. सटीक पाठ्यक्रम का चुनाव करें – REET की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्यक्रम का चुनाव करना चाहिए । जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी और आप प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे।

2. स्वयं नोट्स बनायें – आपके द्वारा बनाये गए नोट्स क्रमबद्व और सरल होने चाहिए, जिससे जब भी आप इन नोट्स को पढ़े तो आपको सब याद आ जाए। इसका सबसे बड़ा फायदा एग्जाम से पूर्व पढ़ते समय होगा। उस समय आपको बहुत ज्यादा समय देनी की जरूरत नही पड़ेगी। याद रहे आपके स्वयं के द्वारा बनायें गए नोट्स सबसे ज्यादा समय तक याद रह सकते है।

3. नियमित अध्ययन करें – यदि आप कोचिंग जॉइन कर रहे हैं, तो ध्यान रहे ऐसी कोचिंग जॉइन करें जहां आपका नियमित अध्ययन हो सके। इसके अलावा कम से कम 2 घंटे नियमित रूप से सेल्फ स्टडी करें।

4. पर्याप्त रिवीजन करें – आप जो भी पढ़ रहे हैं, उसका रिवीजन करने के लिए एक समय निर्धारित कर लें, जिससे आपके द्वारा पढ़ा गया ज्यादा समय तक याद रहेगा। इसके अलावा परीक्षा से कम से कम 20 दिन पहले पूरे पाठ्यक्रम का रिवीजन करना चालू कर दें। इससे आपके ऊपर परीक्षा के समय प्रेशर नही आएगा ।

5. टेस्ट सीरिज का हिस्सा बनें – किसी कोचिंग सेंटर और ऑनलाइन टेस्ट में हिस्सा लें। जिससे अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकें, कि आप किस स्तर पर पहुंच गये हैं। इन टेस्ट को ईमानदारी से बार बार करते रहने से आपके अंदर आत्मविश्वास पैदा होगा। जिससे आप और अधिक मेहनत कर पाएंगे और आपका दिमाग भी  प्रेशर में नहीं रहेगा। 

6. विषय से जुड़े प्रश्नों को पूंछें – यदि पाठ्यक्रम से जुड़े विषय का कोई प्रश्न आपको समझ नही आ रहा है तो आप उस पर अपने मित्रों, अध्यापकों से चर्चा करें। इसके अलावा आप इसके लिए इंटरनेट का भी प्रयोग कर सकते हैं।

7. अपने ही जैसे योग्य मित्रों के साथ रहें – हमेशा ऐसे मित्रों के साथ रहें, जो आपकी ही तरह तैयारी कर रहें है। आप ऐसे मित्रों के साथ अच्छे तरीके से अध्ययन कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी विषय विशेष पर एक साथ चर्चा करके उसका ज्ञान ले सकते हैं। ऐसे मित्रों से आपके आसपास हमेशा सकारात्मक माहौल बना रहेगा। जो आपकी परीक्षा तैयारी के अनुकूल है।

8. अध्ययन सामग्री – तैयारी करते समय आपको इंटरनेट पर उपलब्ध ई-बुक से मदद लेनी चाहिए। आपके द्वारा बनाएं गए नोट्स सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं। REET 2020 परीक्षा से 15 दिन पूर्व आपको अनसोल्ड मॉडल पेपर्स सॉल्व करने चाहिए। इससे आपको परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो जाएगा। { Download REET Notes }

9. अंतिम समय में रिवीजन ना करें – परीक्षा के एक दिन पूर्व अपना अध्ययन समाप्त कर दे, परीक्षा के ठीक पहले  कुछ न पढ़ें या रिवीजन न करें । ऐसा करने से आप तनाव ग्रस्त हो सकते हैं। आप डिप्रेशन या फ़ार्गेटफूल(सब कुछ भूल जाना ) के शिकार हो सकते हैं। आप ऐसा करते है, तो आपका आत्मविश्वास कम हो जाता है। आप परीक्षा देते समय घबरा जाते हैं, और हड़बड़ाहट में आपको जो याद है, वो भी भूल जाएंगे।

10. तनाव रहित होकर परीक्षा दें – परीक्षा से पूर्व पूरी नींद लें एवं हल्का पोष्टिक खाना खायें। आप परीक्षा जितना सामान्य होकर देंगे आपकी परीक्षा उतनी ही अच्छी रहेगी। इसलिए आपको परीक्षा से पूर्व दिमाग पर तनाव नही लेना चाहिए।

मुझे विश्वास है, आपको हमारे द्वारा बताए गए सुझाव पसंद आये होंगे। हम आपके सुनहरे भविष्य की कामना करते हैं।

The post 3 महीने में REET की तैयारी कैसे करे? Expert tips REET 2020 के लिए appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Latest News Update,resultuniraj