नमस्कार मित्रों आपका PMO Yojana में स्वागत हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में RRB NTPC के बारे में जानकारी देने वाले हैं व rrb ntpc admit card व sarkari result कैसे देखते हैं rrb ntpc exam date & rrb ntpc result और RRB admit card कैसे download करते हैं.

जैसे की आप जानते हैं की आज हर कोई व्यक्ति sarkari naukari पाना चाहता हैं व इसके लिए लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं पर दुर्भाग्यवश कई लोगो को कडी मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त नही हो पाती अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो RRB NTPC भी एक बहुत अच्छा विकल्प हैं इसमे आप आवेदन कर के एक बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
अन्य भर्ती की तुलना में रेलवे द्वारा कई ज्यादा पदों पर भर्ती की जाती हैं जिसके कारण ज्यादातर लोगो का इसमे चयन हि जाता हैं व वो इसमे नौकरी प्राप्त कर पाते हैं पर इसमे आवेदन करने के लिए आपको पता ही हैं की इसकी आवश्यक योग्यता को पुरा करना बहुत जरुरी होता हैं अगर आप इसकी आवश्यक योग्यता को पूरा कर लेते हैं तो आप बहुत आसानी से RRB NTPC की भर्ती आने पर इसमे आवेदन कर सकते हैं व इसके इसमें नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.
- Cricketer Kaise Bane व क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें
- BJP Ka Member Kaise Bane व बीजेपी का सदस्य कैसे बनते है
- अब PayTm एजेंट बनकर कमाए लाखो रूपए
- Civil Engineer Kaise Bane or Civil Engineering Kaise Kare
- Topper Kaise Bane व Topper बनाने के 5 आसान तरीके
RRB NTPC क्या है
जैसा की आप सब जानते हैं की RRB में आपको रेलवे की नौकरी दी जाती हैं व प्रतिवर्ष इसके लिए लाखों आवेदन भी आते हैं जिससे पता चलता हैं की कितने लोग इस नौकरी के प्रति लगाव रखते हैं NTPC में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकउंटेंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर आदि पोस्ट पर भर्ती होती हैं इसकी ज्यादातर परीक्षा मार्च मे ही आयोजित करायी जाती हैं.
RRB NTPC Exam Pattern
अगर आप RRB में आवेदन करते हैं तो इसका परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से होता है.
- इसकी परीक्षा Online माध्यम से होती हैं
- इसकी परीक्षा अवधि 90 मिनिट हैं
- कुल प्रश्न – 100
- कुल अंक – 100
- नकारात्मक अंक – प्रति गलत जवाब का 1/3 अंक काटा जायेगा
निम्न प्रकार से आपकी परीक्षा RRB द्वारा आयोजित होती हैं व इसमें अभी तक तो कोई बदलाव नही हुआ पर आवश्यक कारणो से इसमे बदलाव भी हो सकते हैं.
RRN Admit Card Download कैसे करें.
अगर आप इसमे आवेदन कर चुके हैं तो अब आपको इसके admit card भी download करने जरुरी हैं क्युँकि आप इसके admit card download करने के बाद ही उस परीक्षा को दे सकते हैं आप हमारे बताये तरीके से बहुत आसानी से admit card download कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको RRB की official website पर जाना है
- अब आपको RRB NTPC Admit Card का option मिलेगा आप उसपर click करें
- अब आपके सामने एक नया page open होगा उसमे आपको पूछी गयी सभी जानकारी भर के submit पर click कर ले
- अब आपके सामने आपका admit card दिखाई देगा उसे आप download कर ले
इस प्रक्रिया से आप किसी का भी admit card देख सकते हैं व अपने admit card की print out जरुर निकाल ले ताकि आप परीक्षा मे सम्मिलित हो सके.
RRB Exam उतीर्ण कैसे करें
अगर आप RRB की परीक्षा दे रहे हैं तो आपको पता होगा की इसमें लाखो लोग आवेदन करते हैं जिसके कारण इस पद पर नौकरी पाने के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा अगर आप सही तरीके से कडी मेहनत करते हैं तो आप इस परीक्षा में जरुर सफलता प्राप्त कर लेगे इसके लिए आप निम्न पर विशेष ध्यान दे.
- सामान्य जागरुकता
- अंकगणित
- सामान्य बौधिकता और तर्क खंड
- सामान्य विज्ञान
RRN परीक्षा मे इन पर ही ज्यादातर सवाल पूछे जाते हैं अगर आप अच्छे अंको के साथ परीक्षा उतीर्ण करना चाहते हैं तो इनपर आप विशेष ध्यान दे ताकि आप अधिक से अधिक सवालो के सही जवाब दे सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न को समझे
प्रतियोगिता परीक्षा को उतीर्ण करने का सबसे आसान व अच्छा तरीका ये ही हैं की आप उस परीक्षा पैटर्न को समझने का प्रयत्न करे व उसी के अनुरुप मेहनत करे अगर आप पैटर्न को समझ जायेगे तो आप उसी के आधार पर तैयारी कर सकते हैं व परीक्षा मे लगभग सभी सवाल उसके पैटर्न के आधार पर ही होते हैं अगर आप पैटर्न के बाहर की तैयारी करेगे तो वो आपके लिए उतनी उपयोगी नही हैं क्युँकि उससे सम्बंधित आपको कोई भी सवाल परीक्षा में नही आयेगा इसलिए किसी भी परीक्षा की तैयारी उसके पैटर्न के अनुसार ही करें.
- Study Plan बनाये – बेहतरीन तैयारी के लिए आपको study time सही तरीके से बनाना जरुरी हैं की आप कब कितने समय तक कौनसा विषय पढेगे व इसी के आधार पर पढाई करे ताकि इससे आप बेहतरीन तैयारी कर सके व अपनी सभी subject को अच्छे तरीके से cover कर सके
- Subject विभाजित करे – किसी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उसमे अलग अलग कई सब्जेक्ट होते हैं आपको उसमे से सब्जेक्ट का विभाजन जरुर करना चाहिए की आपको कौनसा विषय कब तक पढना हैं व किस विषय पर ज्यादा ध्यान देना है
इस तरीके से आप किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतरीन तैयारी कर पायेगे व उसमे सफलता पाने की भी संभावना काफी हद तक बढ जाती है.
- Bank Manager Kaise Bane? ( बैंक मैनेजर बनने की जानकारी )
- पुलिस में ACP बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी जरुरी है
- Police Constable Kaise Bane : कांस्टेबल बनने की पूरी प्रक्रिया
- लेखपाल कैसे बने व पटवारी बनने के लिए क्या करें।
- लोको पायलट कैसे बनते हैं? ( Loco Pilot Kaise Bane )
Calculation – मित्रों आप हमारे बताये तरीके से बहुत ही आसानी से किसी भी परीक्षा की बेहतरीन तरीके से तैयारी कर सकते हैं व उसमे सफलता प्राप्त कर सकते हैं हमे उम्मीद हैं की आपको RRB NTPC पर लिखा गया आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा व इस प्रकार से आप बहुत आसानी से admit card download कर सकते हैं व sarkari result भी देख सकते हैं rrb ntpc admit card व sarkari result कैसे देखते हैं rrb ntpc exam date & rrb ntpc result और RRB admit card कैसे download करते हैं अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं.
Category : pmoyojana

0 Comments