राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा सीटेट के प्रमाण की वैधता 7 वर्ष की बजाय आजीवन कर दी गई है, अब अभ्यर्थी को केवल एक बार सीटेट परीक्षा पास करनी होगी, 29 सितम्बर 2020 को हुई बैठक में NCTE ने लिए यह फैसला |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के प्रमाण पत्र की वैधता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीटेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करवाई जाती है |

इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को 60% अंक लाने जरुरी होते है | सीटेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को सीबीएसई द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाता है | इस प्रमाण पत्र की वैधता सात साल होती है | अभ्यर्थी सात साल तक केंद्र में शिक्षक भर्ती की परीक्षा दे सकता है |

CBSE CTET 2020 Application Form, Central Teacher Eligibility Test Notification CTET Syllabus 2020, CBSE CTET Exam Pattern & Previous Year Question Papers
CBSE CTET Answer key 2020, Paper 1 & Paper 2 Exam Solution All Sets CBSE CTET Admit Card 2020 Name Wise, CTET Exam Call Letter, CTET Paper-1 & Paper-2 Hall Ticket

अगर आपका चयन सात साल में किसी भी परीक्षा में नहीं होता है, तो आपके सीटेट प्रमाण-पत्र वैधता समाप्त कर दी जाती है | लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि सीटेट प्रमाण पत्र की वैधता सात साल की बजाय आजीवन रहेगी | सीटेट प्रमाण पत्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

सीटेट के प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन रहेगी-

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने सीटेट की वैधता सात साल से बढ़ाकर आजीवन करने का फैसला लिया है | अब अभ्यर्थी को अपने जीवन में सीटेट परीक्षा केवल एक बार ही उत्तीर्ण करनी पड़ेगी | क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने सीटेट के प्रमाण की वैधता आजीवन कर दी है |

माध्यमिक शिक्षा में 62000 पद खाली-स्कूल व्याख्याता के 12000 पद रिक्त| राजस्थान में स्कूल 30 नवम्बर 2020 तक बंद हो-कैबनेट में सुझाव आया
राजस्थान में सीएचओ के 7810 पदों पर भर्ती होगी-सीएम की मंजूरी मिली| Sarkari Naukri 2020 for 10th, 12th & Graduate Pass || अभी आयी हुई सरकारी नौकरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करवाई जाती है | इस परीक्षा में देशभर से कई लाख अभ्यर्थी बैठते है | पहले सीटेट के प्रमाण-पत्र की वैधता केवल सात साल के लिए ही मान्य होती थी | उसके बाद अभ्यर्थी को फिर से सीटेट परीक्षा देनी पड़ती थी |

लेकिन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की 29 सितम्बर 2020 को आयोजित हुई 50वीं आम सभा की बैठक में यह निर्णय किया गया कि सीटेट प्रमाण-पत्र की वैधता अब आजीवन रहेगी | इसके अलावा आपको बता दे कि यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए राज्य सरकार ने सीटेट को पहले मान्यता दे राखी है | इसलिए देखा जाये तो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ज्यादा फायदा मिलेगा |

आगे होने वाली सीटेट की वैधता आजीवन होगी-

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने अपने इस फैसले की सूचना 13 अक्टूबर 2020 को दी थी | इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) द्वारा यह कहा गया है कि आगे से होने वाली सीटेट परीक्षा के प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन रहेगी | इससे अगर किसी अभ्यर्थी के मन में प्रमाण-पत्र की वैधता को लेकर कोई सवाल हो कि आजीवन वैधता का लाभ पहले उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को भी मिलेगा या नहीं |

CBSE CTET Result 2020, Check CTET Exam Score, CTET Paper-I, Paper-II Result Name & Roll Number Wise अगले साल से यूजी में प्रवेश के लिए देना होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-एनटीए को परीक्षा का जिम्मा|
NTA UGC NET Admit Card 2020 Name Wise, UGC NET Hall Ticket Released CBSE Udaan Scholarship 2020 for Girls, Application Form & Eligibility

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने अपने निर्देश में बताया कि आगे होने वाली सीटेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को लाभ दिया जायेगा | इसके अलावा देख जाये तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी अध्यापक पात्रता परीक्षा की वैधता केवल पांच साल के लिए ही है | ऐसे में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के फैसले के बाद से यूपी टेट के परीक्षार्थियों द्वारा भी आवाज उठाई जा सकती है |

Minutes of the 50th Meeting of the General Body of NCTE held on 29th September 2020.

नोट-दोस्तों अगर आपको सीटेट परीक्षा के प्रमाण-पत्र से संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी हो तो, आप कमेंट कर हमारी टीम से सहायता ले सकते हो-धन्यवाद

The post सीटेट प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन-NCTE का बड़ा फैसला| appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : CBSE CTET Certificate Validity News,Latest News Update,NCTE का बड़ा फैसला,resultuniraj,सीटेट प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन