अगर आप जिला कलेक्टर बनना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्युकी इसमें हम आपको आज District Collector Kaise Bane इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है जिससे की आप अपना कलेक्टर बनने का सपना पुरा कर सकते है.

District Collector Kaise Bane

आप इतना तो जानते ही हैं की चपरासी बनने के लिये भी इतनी मेहनत करनी पडती हैं तो District Collector बनने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी होगी क्यु की इस‌ समय कॉम्पिटिशन का‌ जमाना हैं और ऐसे मे नौकरी पाना बहुत मुश्किल हैं साथ‌ मे आपको ये भी याद रखना चाहिए की आप सिर्फ अधिक पढाई कर के ही सरकारी नौकरी नही पा सकते इसके लिये आपको सही मार्गदर्शन मिलना भी बहुत आवश्यक हैं.

District Collector बनने के लिये योग्यता

कलेक्टर बनने के लिए सरकार ने कुछ योग्यता निर्धारित की है आपको उसे पूरा करना जरुरी  है तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है.

  • ➲ उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ( graduation ) पास होना आवश्यक हैं.
  • ➲ उम्मीदवार का‌ भारतीय होना‌ आवश्यक है.
  • ➲ उम्मीदवार जानलेवा बिमारी से ग्रस्त नही होना चाहिए.
  • ➲ उम्मीदवार की न्युनतम आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी आवश्यक हैं

जिला कलेक्टर बनने के लिये उम्र सीमा

सभी‌ सरकारी नौकरी के लिये उम्र सीमा अलग अलग रखी गयी हैं व जिला कलेक्टर बनने के लिये उम्र सीमा विभिन्न वर्गो के लिए अलग अलग रखी गयी है.

  1. GENERAL – 21 से 32 वर्ष
  2. OBC – 21 से 32 वर्ष ( 3 वर्ष की छूूूट )
  3. ST/SC – 21 से 32 वर्ष ( 5 वर्ष की छूूूट )
  4. PHYSICALLY DISABLE – 21 से 42 वर्ष
  5. ST/SC PHYSICALLY DISABLE – 21 वर्ष से असीमित समय तक.

District Collector Kaise Bane

जिला कलेक्टर बनने के लिये आवेदन युनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC द्वारा निकाले जाते हैं व इसकी परीक्षा भी इसी  के द्वारा करवाई जाती हैं व इसके‌ लिए UPSC द्वारा ( all India civil service exam ) परीक्षा करवाई जाती हैं जिसे sort में CSE भी कहते हैं इसकी परीक्षा एक साल मे‌ एक बार करवाई जाती हैं.

इस परीक्षा मे‌ टॉपर रहे उम्मीदवारो को योग्यता अनुसार अलग अलग post के लिये चुना जाता हैं जिसमे कलेक्टर, कमिश्नर, सेक्रेटरी आदि  कई post होती हैं.

जिला कलेक्टर बनने‌ का तरीका

अगर आपको ज़िला कलेक्टर बनना हैं तो आपको ये बात जरुर याद रखनी‌ चाहिए की आपको इसके लिये 3 stage मे परीक्षा पास करनी होती हैं उसके बाद आपकी जिला कलेक्टर की ट्रेनिंग शुरू करवाई जाती है.

1. PRELIMINARY EXAM – प्रारम्भिक परीक्षा

यह प्रथम‌ परीक्षा होती हैं जो की काबिल उम्मीदवारों को और अन्य उम्मीदवारो को छाटंने का काम करता हैं इस परीक्षा मे सफल होने वाले लोगो को ही अगले exam के लिये चुना जाता है। ( यह परीक्षा जुलाई से अगस्त के मध्य होती हैं ) ये प्रथम परीक्षा होती हैं व आवेदन करने के बाद आपको ये परीक्षा देनी होती हैं.

2. MAIN EXAM ( मुख्य परीक्षा ‌)

यह परीक्षा प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित हुए उम्मीदवारों के लिए करवायी जाती हैं जिसमे वो ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जो प्रारम्भिक परीक्षा मे सफल घोषित होते हैं इस वजह से ये परीक्षा थोडी कठिन होती हैं इसमे सभी योग्य उम्मीदवार ही भाग ले पाते हैं ( यह परीक्षा दिसम्बर से जनवरी के मध्य होती हैं )

3. INTERVIEW – ( साक्षात्कार )

ये जिला कलेक्टर बनने‌ का‌ अन्तिम stage होता हैं जब उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा मे सफल‌ घोषित होने के‌ बाद उसे interview के‌ लिए बुलाया जाता हैं व इसमे कुछ अधिकारी हमारे सामने‌ बैठ कर कुछ जानकारी लेते‌ हैं व कुछ सवाल पुछते हैं हम उनको किस तरह से जवाब देते हैं उसके आधार पर इसमे नम्बर दिये जाते हैं व Collector Office जिला कलेक्टर की ट्रेनिंग के लिये चुना जाता हैं.

हमें उम्मीद  हैं की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी जरूर district collector कैसे बने व district collector salary के  बारे में लिखी गयी जानकारी पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते हैं तो आप हमे comment कर सकते हैं व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.



Category : pmoyojana