उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने सरकार से नौकरी देने की माँग कि, यूपी के बेरोजगारों ने टवीटर के जरिये ऐलान किया है कि सरकार रोजगार दे या फिर कुर्सी छोड़ दे, 9 सितम्बर 9 बजे 9 मिनट युवाओं की बात अभियान शुरू हुआ |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं द्वारा शुरू किये गए #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात अभियान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | कुछ दिनों पहले देश में सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार तक अपनी बात पंहुचाने के लिए बेरोजगारों ने #speakforsscrrbstudents के नाम से अभियान शुरू किया था |

इस अभियान से देश के कई लाख बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल देखने को मिला था | उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये केंद्र सरकार से कहा था,कि रेलवे, बैंक एवं एसएससी सहित विभिन्न भर्तियों को पूरा किया जाये | रेलवे में वर्ष 2019 में एक लाख से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे |

उत्तर प्रदेश में 16 हजार सहायक शिक्षकों भर्ती होगी-अक्टूबर माह में आवेदन प्रक्रिया शुरू रेलवे 1,40,640 पदों पर 15 दिसम्बर से शुरू करेगा 3 श्रेणियों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षाएं
10वीं पास नौकरी-SSB में कांस्टेबल के 1522 पदों पर निकली भर्ती,27 सितम्बर अंतिम तिथि Twitter Trends के बाद एसएससी ने जारी की रिजल्ट की तारीख-CGL,MTS & J.En. Exam

लेकिन उन पदों पर लिखित परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है | आखिरकार युवाओ द्वारा शुरू किये गए अभियान ने अपना असर दिखाया था | क्योंकि उसके एक दो दिन बाद एसएससी ने भी विभिन्न परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा की थी और रेलवे ने भी लिखित परीक्षा के लिए तिथि का ऐलान कर दिया था |

इसी उम्मीद के साथ आज यूपी राज्य के लाखों बेरोजगारों ने भी सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात राज्य सरकार तक पंहुचाने की सोची है | देखते आज इस इस अभियान से यूपी सरकार पर कितना असर होता है | इसके लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

बेरोजगारों ने कहा सरकार जल्द नौकरी देवे

उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओं ने योगी सरकार से कहा कि साहेब हमारी पीड़ा भी सुनो, क्योंकि हम है बेरोजगार | इसलिए आप जल्द ही कई सालो से लंबित पड़ी भर्तियों को पूरा करे और बेरोजगारों को रोजगार देवे | इसके लिए प्रदेश के बेरोजगारों ने टवीटर पर एक अभियान शुरू किया है-#9बजे9मिनटयुवाओंकीबात | इस अभियान के माध्यम से बेरोजगार युवा अपने मन की बात रखेंगे |

PNB Specialist Officer 535 Recruitment 2020 JEECUP Admit Card 2020 
सरकार देगी कोचिंग फीस और 6000 हर महीने का खर्चा OBC, SC छात्रों को UPPSC MO 610 Recruitment 2020

उन्होंने आह्वान किया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के सभी बेरोजगार युवा और उनके रिश्तेदार आज 09 सितम्बर को शाम 09 बजे 09 मिनट तक अपने-अपने घरो की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्ती जलाएं | उनका मानना है,कि हो सकता है राज्य सरकार इस माध्यम से बेरोजगारों की पीड़ा को समझ सके |

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया एलान-

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्त्ता बुधवार को बेरोजगारी के खिलाफ मोबाइल टार्च या मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रधर्शन करेंगे | इस दौरान घरों की लाइटें बंद रखी जाएँगी | एसएफआई के राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया कि देशभर में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है | जबकि केंद्र और राज्य सरकार आंकड़ों में रोजगार दे रही है |

उन्होंने कहा कि देशभर में बुधवार को बेरोजगारी के विरोध में कार्यक्रम किया जा रहा है | रात नौ बजे नौ मिनट पर फेडरेशन से जुड़े लोग अपने घरों में मोमबत्ती टार्च या मोमबत्तियां जलाकर विरोध जताएंगे | उन्होंने कहा की सभी अपने हाथों में रोजगार दो के नारे लिख पोस्टर भी रखेंगे,ताकि उनकी बात सरकार और उसके नुमाइंदो तक पंहुच सके |

नोट-दोस्तों आप भी अगर बेरोजगार हो तो, #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात अभियान से जरूर जुड़े और हमारी टीम को कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हो-धन्यवाद

The post यूपी सरकार से युवाओं की माँग-जल्दी नौकरी दे,#9बजे9मिनटयुवाओंकीबात | appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : #9बजे9मिनटयुवाओंकीबात,09 September 09 PM 09 Minute man ki bat,Latest News Update,resultuniraj,यूपी सरकार से युवाओं की माँग