राजस्थान में कब होंगे जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव, राजस्थान पंचायतीराज प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव 2020 से समन्धित सम्पूर्ण जानकारी देखे, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद् सदस्य के चुनाव की तारीख 23 नवम्बर 2020, 27 नवम्बर 2020, 01 दिसम्बर 2020 और 05 दिसम्बर 2020, जाने आप पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद् सदस्य के चुनाव के लिए जरुरी योग्यताएं-http://sec.rajasthan.gov.in
नई सूचना-24 अक्टूबर 2020-:राजस्थान प्रदेश में जिला परिषद् व पंचायत समिति के चुनाव 23 नवम्बर 2020, 27 नवम्बर 2020, 01 दिसम्बर 2020 और 05 दिसम्बर 2020 को 4 चरणों में हो होंगे | जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम चुनाव के बाद होंगे जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव-धन्यवाद

नई सूचना देखे-05 सितम्बर 2020-:अगले सप्ताह राजस्थान में लग सकती है आचार संहिता,11 या 12 सितंबर के आसपास लग सकती है आचार संहिता,पंचायत चुनाव के चलते लगेगी आचार संहिता,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 15 अक्टूबर से पहले कराने हैं चुनाव,3500 ग्राम पंचायत, 33 जिला प्रमुख और प्रधान के होंगे चुनाव,अधिक जानकारी के लिए राजस्थान चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट को जरूर विजिट करे-धन्यवाद
निर्वाचन के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु गाईडलाईन भिजवाने के संबंध में
पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव, 2020 – प्रारम्भिक तैयारियाँ
नई सूचना देखे-29 जनवरी 2020-:राजस्थान सरकार द्वारा जल्दी ही पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद् सदस्य चुनाव 2020 की तिथि जारी करने की संभावना है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव अप्रैल 2020 में होंगे,यह सूचना केवल आपकी सुविधा के लिए है, अधिक जानकारी आप राजस्थान चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट से देख सकते है-धन्यवाद
नई मंत्रिमंडलीय उप समिति में 54 नई पंचायत समितियां और 1442 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी दे दी गई है ।
| कुल जिलों की संख्या | 33 |
| कुल ग्राम पंचायतें | 11140 |
| प्रदेश की कुल पंचायत समितियां | 346 |
| राजस्थान चुनाव आयोग की वेबसाइट | http://rajpanchayat.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद् सदस्य चुनाव की ताजा खबरें :-
दोस्तों हमारी टीम आपकी सुविधा के लिए जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव 2020 से जुड़ी जानकारी साझा कर रही है, अगर सूचना किसी भी प्रकार से गलत पाई जाती है, तो इसके लिए हमारी टीम किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं रहेगी| SMC Education टीम को मिली जानकारी के अनुसार इस बार जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव अप्रैल या मई माह में आयोजित होने की संभावना है,

पहले तो यह चुनाव सरपंच और पंच के चुनावो के साथ ही होते थे, लेकिन इस बार मालमा कोर्ट में चला गया है, और कोर्ट की और से अभी तक जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनावो के लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 के चुनाव अप्रैल/ मई माह में हो सकते है|
(1) फरवरी 2020 के अंत तक राजस्थान जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव अप्रैल/ मई माह संपन्न होने की संभावना है |
(2) राजस्थान में नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का गठन किया गया है। अब कुल पंचायतों की संख्या 11140 और पंचायत समितियों की संख्या 346 हो गई है|
(3) ग्राम पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है|
राजस्थान जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव की तारीख :-
(1) राजस्थान सरकार द्वारा जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है की चुनाव प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके|
(2)
सूत्रों से पता चला
है की राजस्थान
ग्राम पंचायत चुनावो
को तीन चरणों
में कराया जाएगा
और इनकी तारीखें
इस प्रकार है
:
| चुनाव का चरण | जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव की तारीख |
| प्रथम चरण | 23 नवम्बर 2020 |
| द्वितीय चरण | 27 नवम्बर 2020 |
| तृतीय चरण | 01 दिसम्बर 2020 |
| चतुर्थ चरण | 05 दिसम्बर 2020 |
राजस्थान पंचायत चुनाव योग्यता :-
(1)
राजस्थान पंचायत चुनाव आयोग ने
ये फैसला
लिया है की
उम्मीद्वार होने के
लिए शैक्षिक योग्यता
होना अनिवार्य नहीं
है अब राजस्थान
का कोई भी
इच्छुक व्यक्ति सरपंच या
चुनावों में भाग
ले सकता है
चाहे वह शिक्षित
हो या अशिक्षित।
(2) राजस्थान
सरपंच चुनाव लड़ने
के लिए आयु
कम से कम
21 साल होना अनिवार्य
है । अधिकतम
आयु के लिए
कोई समय सीमा
तय नहीं की
गई है।
(3) चुनाव
लड़ने का इच्छुक
व्यक्ति जिस पंचायत
से चुनाव लड़ेगा
वहां की वोटर
लिस्ट में उसका
नाम होना जरूरी
है ।
राजस्थान जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूची देखे–
- आवेदक के पास आईडी जैसे -(आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ मूल निवास प्रमाण पत्र/ पासपोर्ट) होनी जरुरी है|
- जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव का फॉर्म भरते समय आपको बच्चों की जानकारी शपथ पत्र में देनी होगी
- चुनाव का फॉर्म भरते समय आपको अपनी सम्पति का प्रमाण पत्र भी देना होगा|
- जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए आवेदक को एक आय प्रमाण पत्र भी देना होगा|
- अपनी जाति का प्रमाण पत्र भी देना होगा|
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
राजस्थान जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव 2020 की सम्पूर्ण जानकारी देखे
नोट-दोस्तों अभी तक जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव 2020 के लिए तारीख (तिथि) की घोषणा नहीं हुई है, जैसे ही राजस्थान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव से समन्धित सूचना जारी की जाएगी, तो आपको अवगत करवा दिया जायेगा, हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी, तो आप इस सूचना को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया (वाट्सअप, फेसबुक) पर जरूर शेयर करे-धन्यवाद
राजस्थान जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्य चुनाव से समन्धित प्रश्न देखे-
अभी तक चुनावो से समन्धित किसी भी प्रकार की कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव अप्रैल या मई माह में हो सकते है| राजस्थान पंचायत चुनावों की सम्पूर्ण जानकारी देखे
हाँ, जी जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव एक साथ ही होंगे|
अभी तक चुनाव के चरणों की कोई सूचना जारी नहीं हुई है|
हाँ, जी जिला परिषद् और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव मशीन से ही करवाए जायेंगे|
चार चरणों में (23 नवम्बर 2020, 27 नवम्बर 2020, 01 दिसम्बर 2020 और 05 दिसम्बर 2020) होंगे |
The post राजस्थान पंचायती राज प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव 2020 नवम्बर/दिसम्बर माह में appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.
Category : Latest News Update,rajasthan jila parishad sadsya chunav,rajasthan jila pramukh chunav,rajasthan panchayat samiti sadsya,rajasthan pradhan chunav,resultuniraj

0 Comments