राजस्थान में शारीरिक शिक्षकों के 1500 से अधिक पद रिक्त है, पीटीआई ग्रेड द्वितीय एवं तृतीय के लिए सात साल पहले भर्ती हुई थी, राजस्थान में खेल कोच और पीटीआई के 1555 पद खाली है, प्रदेश के बेरोजगारों को भर्ती का इंतजार |

नमस्कार-दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में राजस्थान राज्य में शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े 1500 से अधिक पदों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | राज्य सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारों से नौकरी देने को लेकर बहुत वादे किये गए थे |

लेकिन इनमे से बहुत से वादे अधूरे ही रह गए है | सरकार के वादों की इसी कड़ी में हम बात करेंगे बीपीएड डिग्री धारियों के बारे में, जिनके साथ सरकार दोहरा बर्ताव कर रही है | पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय की भर्ती के लिए प्रदेश के कई हजार बेरोजगार अभ्यर्थी करीब पिछले साथ सालो से नई भर्ती का इंतजार कर रहे है |

इन सात सालो में कई हजार अभ्यर्थी ओवरएज भी हो चुके है | लेकिन राज्य सरकार द्वारा नई भर्ती को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है | इससे प्रदेश के बीपीएड डिग्रीधारियों में आक्रोश के माहौल बना हुआ है | अगर राज्य सरकार नई भर्ती से रिक्त पदों को भरे तो, इससे प्रदेश के कई हजार स्कूलों को शारीरिक शिक्षक भी मिल पाएंगे | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

सात साल से बेरोजगारों को पीटीआई भर्ती का इंतजार-

बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को पीटीआई ग्रेड द्वितीय एवं तृतीय की नई भर्ती का इंतजार है | राजस्थान प्रदेश में पीटीआई के करीब 1539 पद रिक्त पड़े है | वहीं अगर राज्य सरकार शारीरिक शिक्षकों के लिए नई भर्ती आयोजित करवाती है, तो बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ साथ प्रदेश के कई हजार स्कूलों को भी शारीरिक शिक्षक मिल पाएंगे |

रीट और कंप्यूटर शिक्षक के 45,601 पदों पर फैसला आज-शिक्षा मंत्री करेंगे अधिकारियों से चर्चा? NTA NEET Admit Card 2020 Released on ntaneet.nic.in/ntaneet/
कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्र 21 सितम्बर से जा सकेंगे स्कूल-अभिभावकों से लेनी होगी मंजूरी | रीट में NCTE का पाठ्यक्रम-कॉमर्स के विधार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा |

राजस्थान के बहुत से स्कूलों में पीटीआई के पद रिक्त होने की वजह से खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियाँ भी नहीं हो पाती है | प्रदेशभर में माध्यमिक शिक्षा के करीब 15 हजार स्कूल है | वहीं प्रारंभिक शिक्षा के करीब 50 हजार स्कूलों में से अधिकतर में पीटीआई के हजारो पद खाली पड़े हुए है |

प्रदेश की किसी भी सरकार की और से पीटीआई के रिक्त पदों को भरने की और ध्यान नहीं दिया गया है | राजस्थान के कई लाख बेरोजगारों को पिछले सात सालो से नई भर्ती का इंतजार है | इनम से कई अभ्यर्थी तो ओवरएज भी हो चुके है |

राजस्थान में पीटीआई के वर्तमान में स्वीकृत व खाली पद-

यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको राजस्थान की स्कूलों में पीटीआई के रिक्त पद और राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत पदों के बारे में विस्तृत रूप से बता रही है | जिससे आप आसानी से जान सकेंगे कि, किस श्रेणी के कितने पद भरे जाने है |

पद का नाम सरकार द्वारा स्वीकृत पदों की संख्या (अनुमानित) स्कूलों में रिक्त पड़े पदों की संख्या (अनुमानित)
प्रथम श्रेणी पीटीआई 255 पद 226 पद
द्वितीय श्रेणी पीटीआई 3396 पद 756 पद
तृतीय श्रेणी पीटीआई 10691 पद 559 पद
खेल कोच 26 पद 14 पद

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष ने कहा भर्ती जल्द हो-

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी पीटीआई को तवज्जो दी गई है | लेकिन राज्य सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है | उन्होंने कहा कि पिछले सात सालो में पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय के रिक्त पदों पर एक भी भर्ती नहीं हुई है |

Rajasthan PTI Recruitment  RSMSSB PTI Syllabus
RSMSSB PTI Admit Card RSMSSB PTI Answer key

जिसके कारण प्रदेश में कई हजार बीपीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी ओवरएज भी हो चुके है | राजस्थान सरकार को जल्द ही नई भर्ती निकालनी चाहिए | जिससे प्रदेश के स्कूलों में भी खेलों को बढ़ावा मिले और साथ में बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सके |

नोट-दोस्तों अगर आपको हमारी टीम द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो, आप इस सूचना को सोशल मीडिया (वाट्सअप,फेसबुक) या अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे-धन्यवाद

The post राजस्थान में पीटीआई के 1555 पद रिक्त-बेरोजगारों को भर्ती का इंतजार appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : Latest News Update,Rajasthan me PTI Bharti kab hogi,Rajasthan PTI Bharti News,Rajasthan PTI Grade II & III Bharti News,resultuniraj