निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत 12वीं पास विधार्थियों को छात्रवृति मिलेगी, विधार्थी के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपयों से कम होनी चाहिए, Nikon Scholarship Program के लिए आवेदन 30 अक्टूबर 2020 तक होंगे |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 का मुख्य उद्देश्य उन विधार्थियों को फोटोग्राफी संबंधित कोर्स करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है | यह छात्रवृति उन विधार्थियों के लिए है, जो 12वीं कक्षा पास कर चुके है और 3 महीने या उससे अधिक अवधि का फोटोग्राफी संबंधित कोर्स करना चाहते है |

25 अक्टूबर से मिलेगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र की जानकारी| राजस्थान आदिवासी क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना
PFMS Scholarship 2020 OASIS Scholarship 2020 Status

यह स्कॉलरशिप निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की पहल है| इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 30 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पात्रता, स्कॉलरशिप की राशि, आवेदन करने का तरीका, परिवार की वार्षिक आय आदि के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े|

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के बारे जाने-

यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 (Nikon Scholarship Program 2020) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एक सारणी के जरिये समझा रही है| जिससे आप आसानी से निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में समझ सकेंगे |

स्कॉलरशिप का नाम निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 (Nikon Scholarship Program 2020)
मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थियों की सहायता करना
स्कॉलरशिप देने वाली संस्था निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nikon India private Limited)
पात्रता 12वीं पास
कोर्स की अवधि कम से कम 3 माह
स्कॉलरशिप की राशि अधिकतम 1 लाख रूपये तक की राशि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2020
अधिकारिक वेबसाइट https://www.nikon.co.in/

शैक्षणिक योग्यता एवं स्कॉलरशिप की राशि-

यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Nikon India Private Limited) द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के लिए जरुरी पात्रता एवं स्कॉलरशिप राशि के बारे में विस्तृत जानकारी बता रही है | अगर आप निम्न अहर्ता रखते हो तो आवेदन कर सकते हो |

Sonu Sood Scholarship Registration & Apply Online Rajasthan Uttar Matric Scholarship Form 2020-21
Rajasthan Samaj Kalyan Vibhag Scholarship  KVPY Scholarship 2020

पात्रता-

  • विधार्थी 3 माह या उससे अधिक अवधि वाला फोटोग्राफी का कोर्स कर रहा हो |
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चूका हो |
  • विधार्थी के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम हो |
  • निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्चे इसके पात्र नहीं है |

स्कॉलरशिप की राशि-निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 में चयनित छात्रों को 1 लाख रूपये स्कॉलरशिप के तौर पर मिलेंगे |

ऐसे आवेदन करे निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के लिए-

अगर आप निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 (Nikon Scholarship Program 2020) के लिए आवेदन करना चाहते हो तो, यहाँ हमारी टीम आपको कुछ आसान स्टेप बता रही है | जिससे आप आसानी से छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकेंगे |

  1. सबसे पहले आप Nikon India Private Limited की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे-www.buddy4study.com

  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा|

  3. होम पेज पर Nikon Scholarship Program 2020 का लिंक दिया हुआ मिलेगा |

  4. Nikon Scholarship Program 2020 पर क्लिक करंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

  5. नए पेज में आप Nikon Scholarship Program 2020 से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी को अच्छी तरह से पढ़े और उसके बाद Apply now पर क्लिक करे |

  6. Apply now पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि आप किस प्रकार से आवेदन करना चाहते हो जैसे-मोबाइल नंबर से, फेसबुक से, गूगल या ईमेल आईडी से |

  7. आवेदन में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरकर आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करे |

The post 12वीं पास विधार्थियों को मिलेगी 1 लाख रूपये की छात्रवृति-30 अक्टूबर अंतिम तिथि appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : How to apply Nikon Scholarship,Latest News Update,Nikon India Private Limited,Nikon Scholarship form,Nikon Scholarship Program 2020,resultuniraj