अर्द्धसैनिक बलों में 1,11,093 रिक्त पद भरे जाने बाकि है,SSC द्वारा BSF,CISF, CRPF, SSB,ITBP,Assam Rifles आदि बलों के लिए भर्ती आयोजित करवाई जाती है, Paramilitary forces में रिक्त पदों का आंकड़ा राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने रखा |

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में Paramilitary forces में रिक्त पड़े पदों के बारे में विस्तृत रूप से बतायेगी | Staff Selection Commission (SSC) द्वारा वर्ष 2018 में करीब पचास हजार से अधिक पदों के लिए Paramilitary forces के लिए भर्ती निकाली गया थी |

इस भर्ती के जरिये BSF,CISF, CRPF, SSB,ITBP,Assam Rifles आदि के लिए रिक्त पद भरे गए थे | लेकिन उसके बाद अभी तक नई भर्ती नहीं निकाली गई है | ऐसे में बेरोजगारों की और से माँग की जा रही है कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द Paramilitary forces के लिए नई भर्ती निकालनी चाहिए | सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Paramilitary forces में करीब एक लाख से अधिक वैकेंसी को भरा जाना बाकी है |

SSC Constable GD Admit Card  SSC Constable GD Syllabus 
Constable Revised Result 2012 Paramilitary Forces Constable GD Recruitment

सबसे अधिक रिक्त पद बीएसएफ बटालियन में भरे जाने है | Paramilitary forces के लिए भर्ती का आयोजन एसएससी विभाग द्वारा किया जाता है | अगर इस वर्ष नई भर्ती निकाली जाती है, कई बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

Paramilitary forces में एक लाख से अधिक वैकेंसी-

यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको Paramilitary forces (BSF,CISF, CRPF, SSB,ITBP,Assam Rifles) में भरे जाने वाले रिक्त पदों के बारे में विस्तृत जानकारी बता रही है | केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने Paramilitary forces में 1,11,093 रिक्त पदों के आंकड़ा रखा |

SSC GD Constable Result  Constable Previous Year Question Papers
CISF Constable Admit Card Constable GD Answer Key 

उन्होंने बताया कि Paramilitary forces में करीब एक लाख से अधिक वैकेंसी को भरा जाना बाकी है | यहाँ इस पैराग्राफ में हमारी टीम आपको Paramilitary forces में रिक्त पदों का विवरण के सारणी के जरिये समझा रही है | जिससे आप आसानी से रिक्त पदों को समझ पाएंगे |

SSC website
बटालियन का नाम भरे जाने वाले रिक्त पद (संभावित)
बीएसएफ (BSF) 28,926 पद
सीआरपीएफ (CRPF) 26,506 पद
सीआईएसएफ (CISF) 23,906 पद
एसएसबी (SSB) 18,643 पद
आईटीबीपी (ITBP) 5,784 पद
असम राइफल्स (Assam Rifles) 7,328 पद
कुल पदों की संख्या 1,11,093 पद

आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता-

शैक्षणिक योग्यता-Staff Selection Commission (SSC) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांस्टेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है |

SSC GD Constable Cut off Marks  CISF Constable Tradesman Recruitment 
CRPF Constable Syllabus BSF Constable Tradesman Syllabus & Exam Pattern pdf

आयु सीमा-आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष होनी जरुरी है | इसके अलावा आयु सीमा में आरक्षण के अनुसार छूट दी जाती है |

ऐसे देखे अर्द्धसैनिक बलों के लिए विज्ञप्ति-

अगर आप Paramilitary forces के लिए तैयारी कर रहे हो और विज्ञप्ति देखना चाहते हो तो, इसके लिए हमारी टीम आपको कुछ आवशयक स्टेप बता रही है | जिससे आप आसानी से विज्ञप्ति देख सकेंगे एवं आवेदन भी कर पाएंगे |

  1. सबसे पहले आप Staff Selection Commission (SSC) की अधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे-https://ssc.nic.in/

  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |

  3. होम पेज पर Latest News की कैटेगरी बनी हुई है |

  4. Latest News में एसएससी द्वारा जारी सभी सूचनाएं आप देख सकते हो |

  5. इसके अलावा आप अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो APPLY कैटेगरी पर क्लिक करे |

  6. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

  7. नए पेज से आप अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन कर सकते हो |

Paramilitary forces भर्ती से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल?

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?

न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 23 वर्ष | इसके अलावा आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है |

Paramilitary forces में पिछली भर्ती कब निकली थी?

वर्ष 2018 में Male-50699 & Female-60210 पदों के लिए निकली थी |

एसएससी कांस्टेबल जीडी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना आवशयक है|

कांस्टेबल जीडी के लिए आवेदक की ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?

पुरुष अभ्यर्थी के 175 cms और महिला अभ्यर्थी के लिए 157 cms जरुरी है|

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती की लिखित परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते है और समय कितना मिलता है?

अभ्यर्थी को 2 घंटे में 100 प्रश्न हल करने होते है | इसके अलावा एक गलत उत्तर का  0.25 नंबर काटा जाता है |

नोट-दोस्तों अगर आपको Paramilitary forces की भर्ती से संबंधित कोई भी जानकारी पूछनी हो तो, आप कमेंट कर हमारी टीम से सहायता ले सकते हो-धन्यवाद

The post अर्द्धसैनिक बलों में 1,11,093 पद भरे जाने बाकि-BSF,CISF, CRPF, SSB,ITBP,Assam Rifles appeared first on Result Uniraj 2020 – University Result & Recruitment News.



Category : How to apply for Paramilitary force,Latest News Update,Paramilitary force,Paramilitary force Bharti,resultuniraj,SSC Paramilitary force